Also check – आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना प्रदेश के करीब 1.60 लाख बेरोजगारों युवक-युवतियों को इसका लाभ मिलेगा। अगर आप बेरोजगारी भत्ता योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योकि इसमें आपको बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ? पात्रता, लाभ,आवेदन की प्रक्रिया, और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। आइये जानते है कि बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Highlights
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना 2021
पूर्व में राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए अक्षत योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत वे शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतिया जिनकी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो चुकी है उनको राज्य सरकार की ओर से पुरुषों को 600 रुपये और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे। लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना का नाम बदलकर बेरोजगारी भत्ता योजना रख लिया और भत्ते की राशि भी बढ़ा दी। 1 अप्रैल 2021 से पहले बेरोजगारी भत्ते के तहत पुरुषों को 3000 और महिलाओं, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर्स को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा था। और इस बार गहलोत सरकार ने एक बार फिर बेरोजगारी भत्ते में 1000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह 1 अप्रैल 2021 से बेरोजगार युवकों को 4000 रुपये और महिलाओं, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर को 4500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह राज्य सरकार द्वारा 2 वर्ष तक प्रदान करवाया जाएगा।
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना 2021 का उद्देश्य
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं और युवतियों को धन राशि उपलब्ध कराना है ताकि उनकी सामान्य आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। हम सभी बखूबी जानते है की देश में बेरोजगारी की समस्या कितनी तेजी से बढ़ रही है। राजस्थान में युवा वर्ग शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में दल दल भटक रहा है लेकिन फिर भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से वह अपने परिवार का तो दूर की बात स्वयं का भी भरण पोषण नहीं कर पा रहे है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार लड़कों को प्रतिमाह 4000 रुपये की धनराशि और लड़कियों को प्रतिमाह 4500 रुपये की धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के लाभ से युवा वर्ग अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के लाभ
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना से निम्नलिखित लाभ होगा –
राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार पुरुष और महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4000 और युवतियों को 4500 की धनराशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके।राज्य के युवा वर्ग को यह भत्ता राशि 2 साल तक प्रदान की जाएगी।इस योजना के लाभ से युवा वर्ग अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी सामान्य आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है।
बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 की पात्रता
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में शामिल होने के लिए आवेदक को राजस्थान का निवास होना अनिवार्य है।इस योजना 2021 का लाभ कम से कम 12वी पास युवा ही ले सकता है।राज्य का शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग ही इस योजना का लाभ ले सकता है।आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।आवेदक के पास कोई पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।योजना के लिए आवेदक या आवेदिका की आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की अन्य भत्ता योजना का लाभ ले चुका युवक या युवती इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना 2021 में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज़
पहचान पत्रआय प्रमाण पत्रआधार कार्डराजस्थान का भामाशाह प्रमाण पत्र (जन आधार कार्ड)पासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबरनिवास प्रमाण पत्रराजस्थान SSO ID
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
राजस्थान बेराजगारी भत्ता योजना के लिए इच्छुक विद्यार्थी हमारे द्वारा दिए गए इस स्टेप्स को फॉलो करके योजना में आवेदन कर सकते है
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले Department of Skill, Employment की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।इसके बाद आपको मेनू बार पर क्लिक करना होगा तथा मेनू बार में से Job Seekers के सेक्शन में से आपको Apply for Unemployment Allowance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “SSO ID”, “Password” और “Captcha” दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।इसके बाद आपको “Employment Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।इस फॉर्म में पूछी गई सभी निजी जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा।फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे ?
योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू बार में जॉब सीकर्स के सेक्शन में से Unemployment Allowance Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Registration Number दर्ज करके Mobile Number तथा Date of Birth आदि का चयन करना होगा।सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप अपना स्टेटस देख सकते है।इसके अलावा अगर डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो आपको जॉब सीकर्स के सेक्शन में अपडेट का भी ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप पूछी गई जानकारी भरकर अपडेट भी कर सकते है।